लीव लेने के 10 बहाने

लीव लेने के 10 बहाने

नौकरी बेहद ही निर्मम शब्द है. पापी पेट के लिए नौकरी कर रहे लोगों को जालिम बॉस से अकसर छुट्टी लेने के लिए ‘करवा चौथ के चांद की कहानी’ की तरह चांददिखने जैसा झूठ बोलना पड़ता है. छुट्टीलेने की वजह निजी और सार्वजनिक दोनों होती हैं. लेकिन इन वजहों के चलते नौकरी कर रहे मजदूर रूपी प्रोफेशनल्स को झूठ बोलना पड़ जाता है. ये झूठ अपने आप में अद्भुत और अखिल भारतीय हो चले हैं. तो अगर आपने जल्दी नौकरी जॉइन की है और आपको छुट्टी के लिए बहाने नहीं मिल रहे हैं. या हाल फिलहाल ही आपके सर बॉस का सेहरा बंधा है. तो ये रहे वो बहाने, जिनकी मदद से नौकरी कर रहे बेचारे, ऐश कर रहे बॉस का पत्थर दिल पिघलाने की कोशिश करते हैं.

1. दस्त:’दस्त-ए-तन्हाई’ जीवन का ऐसा पीतसत्य है. जिसका सामना रोज करना होता है. लेकिन इस पीले सत्य से कई बार जूझने को समाज ने दस्त से नवाजा है. पीपली लाइव के नत्था से लेकर मुगल सम्राट अकबर तक को संडास जाना पड़ता है. दस्त की प्रक्रिया से बार-बार गुजरने का दर्द सभी समझते हैं. इसीलिए ऑफिस में छुट्टीकी ऐप्लिकेशन के लिए सब्जेक्ट में ‘दस्त’ सबसे फिट बहाना है.

2. मां,

Read more

mangalyan reach on mangal india in hindi

mangalyan reach on mangal india in hindi

मंगल की कक्षा में मंगलयानयह भारत के लिए एक ऐतिहासिक लम्हा है. आज मंगलयान को इसरो के वैज्ञानिकों ने सफलतापूर्वक मंगल पर स्थापित कर दिया. भारत पहली बार ये मुकाम हासिल करने वाला पहला देश बन गया है. भारत ने लिक्विड मोटर इंजन की तकनीक से मंगलयान को मंगल की कक्षा में स्थापित किया.

computer tricks in hindi

computer tricks in hindi

TIPS AND TRICKS::.
कम्प्यूटर टिप्स (Computer Tips)
               यदि आपका कम्प्यूटर हैंग हो जाये तो यह Trick आजमाए:–
– Shift Ctrl Esc बटन दबाएँ.-
– अब ” END TASK ” पर क्लिक करें.-
– आपका कम्प्यूटर चलना शुरू हो जायेगा.

कम्प्यूटर टिप्स Computer Tips –

ऐसे देखें अपने कम्प्यूटर का पूरा Specification:–

-Run में जाएँ.-
-टाइप करें dxdiag –
-Enter दबाएँ.अब आप अपने PC के सभी Specification देख सकते हैं.

कम्प्यूटर टिप्स Computer Tips :-

अपने कम्प्यूटर में किसी भी text को voice में ऐसे बदलें :— run में जाएं — टाइप करें control speech  — कोई भी text लिखें ,यह voice में कनवर्ट Convert हो जायेगा।कम्प्यूटर टिप्स Computer Tips:-कम्प्यूटर टिप्स Computer Tips :-ऐसे करें अपने टास्क बार Task Bar कोAuto Hide –  Task Bar में Right Click करें.Properties में क्लिक करें.Auto hide the task bar सलेक्ट करेंOK.

change your password now

change your password now

“पासवर्ड” कम्प्यूटर/मोबाइल में जब सुरक्षा की बात आती है तो सब पासवर्ड हो ही याद करते हैं। यह कम्प्यूटर/मोबाइल सुरक्षा का सबसे पहला, आसान और अभेद रास्ता होता है, जिसे कम्प्यूटर से लेकर मोबाइल, ईमेल से लेकर सोशल नेटवर्किग साइटों पर हर जगह यूज किया जाता हैं, यहॉ तक कि आपकी इन्टरनेट बैंकिग सेवा भी इसी पासवर्ड की सुरक्षा के भरोसे पर चलती है। पासवर्ड के बारे में हम पहले भी बात कर चुके हैं कि कैसे एक मजबूत पासवर्ड बनाया जाये तथा इन्टरनेट पर इस बारे में क्या-क्या सावधानी बरती जाये। इन चर्चाओं में हमने एक बात और बताई थी कि कुछ वायरस या स्पायवेयर आपके कम्प्यूटर पर हमला करके आपकेद्वारा रोज प्रयोग किये गये की-वर्ड को रीड करके आपका पासवर्ड जान सकते हैं, इसलिये एक निश्चित समय आपको अपना पासवर्ड बदलते रहनाचाहिये, यह समय एक सप्ताह, एक महीना, तीन महीने या अधिकतम छ महीने हो सकते हैं, अगर इससे ज्यादा समय से आपने अपना पासवर्ड नहीं बदला है तो इसे तुरंत बदल दीजिये- आईये जानते हैं कुछ मुख्य सेवाओं के पासवर्ड बदलने का तरीका-

विण्डोज – 7

image

विण्डोज – 7 यानि आपका आपरेटिंग सिस्टम इसमें password बदलने का तरीका बहुत ही आसान है, की-बोर्ड से CTRL+ALT+DELETE प्रेस कीजिये Change password पर Click कीजिये,सबसे पहले अपना old password यानि पुराना password टाइप कीजियेअब नया पासवर्ड टाइप कीजिये तथा नये पासवर्ड को दोबारा टाइप कीजियेइसके बार एन्टर कीजिये, लीजिये हो गया विण्डोज 7 का पासवर्ड चेन्ज

गूगल

गूगल दुनिया का सबसे बडा सर्च इंजन ही नहीं है साथ में यह अपने यूजर्स को और भी ढेर सारी सुविधायें जैसे – जीमेल, गूगल ड्राइव, गूगल मैप, यूटयूब, गूगल+ को भी उपलब्ध करा रहा है और इसकी खास बात यह है कि इन सभी सुविधाओं के पासवर्ड एक ही है, इसके पासवर्डको इस तरह बदलिये – जीमेल के माध्यम से — सबसे पहले जीमेल एकाउन्ट को लॉगइनकीजिये Settings पर जाईये यहॉ Accounts and Import पर जाईये अब Change account settings में Change password पर जाईये

Google+
—-अपने Google account को Sign in कीजिये Google Accounts security tab पर जाईये यहॉ Password box में Change password पर click कीजिये।

हॉटमेल
अगर आप Microsoft की Live ID के यूजर हो तो आप इस तरह से अपना password बदल सकते हो अगर आप अपना पासवर्ड भूल गये हैं तो आप अपना password reset करना चाहते हैं तो यहॉ क्लिक कीजिये https://account.live.com/resetpassword.aspx और अपने पासवर्ड को रीसैट कीजिये और अगर आपको अपना पासवर्ड याद है तो अपने एकाउन्ट से लॉगइन कीजिये Accounts Settings पर जाईये Security & password को चुनिये यहॉ आपसे एक कोड पूछा जायेगा, जो एकाउन्ट बनाते से समय आपको दिया गया था अगर नहीं याद तो आप उसे अपने मोबाइल पर दोबारा मॅगा सकते हैं अब उस कोड को Enter कीजिये और Submit कीजिये आपको पासवर्ड बदलनेका ऑप्शन मिल जायेगा

फेसबुक
दुनिया की सबसे लोकप्रिय और सफल सोशल नेटवर्किग बेवसाइट, रोज करोडों लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं, इसलिये इसके हैक होने काखतरा भी उतना ही बना रहता है, आईये जानते हैं इसके पासवर्ड कैसे बदलाजाता है- सबसे पहले अपने एकाउन्ट को लॉगइन कीजिये यहॉ क्लिक कर settings https://www.facebook.com/settings पर जाईये Password आप्शन पर Click कीजिये अब अपने वर्तमान Password को टाइप कीजिये और new password को भी टाइप कीजिये इसके बाद Save Changes पर Click कीजिये

टिवटर सबसे तेजी से उभरती माइक्रो ब्लागिंग/सोशल नेटवर्किग साइट, इसके पासवर्ड बदलने का तरीका है – अपने एकाउन्ट को लॉगइन कीजिये अब यहॉ क्लिक कर https://twitter.com/settings/password —–settings पर जाईये अपने वर्तमान Password को टाइप कीजिये और new password को भी टाइप कीजिये इसके बाद Save Changes पर Click कीजिये

make solar cell at home

make solar cell at home

सौर सेल :-सौर बैटरी या सौर सेल फोटोवोल्टाइक प्रभाव के द्वारा सूर्य या प्रकाश के किसी अन्य स्रोत से ऊर्जा प्राप्त करता है। अधिकांश उपकरणों के साथ सौर बैटरी इस तरह से जोड़ी जाती है कि वह उस उपकरण का हिस्सा ही बन जाती जाती है और उससे अलग नहीं की जा सकती। सूर्य की रोशनी से एक या दो घंटे में यह पूरी तरह चार्ज हो जाती है। सौर बैटरी में लगे सेल प्रकाश को समाहित कर अर्धचालकों के इलेक्ट्रॉन को उस धातु के साथ क्रिया करने को प्रेरित करता है।एक बार यह क्रिया होने के बाद इलेक्ट्रॉनमें उपस्थित ऊर्जा या तो बैटरी में भंडार हो जाती है या फिर सीधे प्रयोग में आती है। ऊर्जा के भंडारण होने के बाद सौर बैटरी अपने निश्चित समय पर डिस्चार्ज होती है। ये उपकरण में लगे हुए स्वचालित तरीके से पुनः चालू होती है, या उसे कोई व्यक्ति ऑन करता है।सॉर सेल को आप घर में भी वना सकते हैंआज मै आपको एक साधारण सा सोलर सेल बनाने के बारे में बताऊंगा यह मात्र एक मोडल है जिससे आप सॉर उर्जा के बारे में कुछ बेहतर जन सकेंगे।आप इस मोडल से LED बल्ब ब्गेरह चला सकते हैं।

चीज़ें जो आपको चाहिए ::.आपको तांबे के तार ,तांबे की शीट ,एक प्लास्टिक की बोतल ,नमक ,गर्म पानी की जरूरत है।यह लेख कैसे घर पर एक सौर सेल बनाने के लिए आपको बता देगा, और यह करने के बाद आप एक घड़ी, रेडियो जेसे अपने छोटे उपकरणोंको चला सकते हैं।

विधि::-1 एक ताम्र पत्र लो और बराबर भागों में काटो। काटने के बाद आपके पास एक ही आकार के 2 टुकड़ेबनेगें।
2  ताम्बे की एक शीट को गर्म करो लगभग 20-30 MIN. तक फिर उसे बिनाछेड़े ठंडा होने दो।
3   इसके साथ ताम्बे की एक टार जोड़ दो।उस जगह को साफ कर लो झा टार जोड़ना है
4     दूसरी शीट लो और उसे भी टार से जोड़ दो।
5      एक प्लास्टिक बोतल लो और उसे बीच से कट दो अब इसकी तली मे नमक और पानी का घोल बना लो।
6      अब गर्म की हुए ताम्बे की शीट को इस घोल में डालो मगर ध्यान रहे की सिर्फ शीट ही पानीको छुए न की तार।
7     उलटी दिशा में दूसरी शीट भी डाल दो।आपका सोलर सेल तेयार हो गया है ।।।।

TIPS::-1  नमक का उपयोग करें घोल बनाने के लिए।
2      सेल को अछी धुप में रखें जेसे पानी गर्म होने लगेगा आपका सेल कम करने लगेगा।
3        पानी को 2-3 दिन बाद बदल दें।

आप भी हमे विज्ञानं से सम्बंधित जानकारी भेज सकते हैभेजने के लिये ईमेल (E-MAIL)करे हमारा ईमेल है ADGYANHUB@GMAIL.COM। हम आपकी पोस्ट को आपके नाम और फोटो के साथ पोस्ट करेंगे ।।

human mind and computer

human mind and computer

कम्प्यूटर आज से समय की सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने वाली मशीन है और कहा जाता है कि यह मनुष्य से कहीं बढकर है, इसके बिना कोई काम नहीं हो सकता है, हमारे हिसाब से कम्प्यूटर केवल आपके जरूरत की मशीन है,जिस प्रकार आप हाथ से कोई दीवार या पत्थर नहीं तोड सकते थे तो आपने हथोडे को बनाया, उसी प्रकार आपने कुछ जरूरी काम करने के लिये कम्प्यूटर को बनाया, तो इसकी तुलना हमसे कैसे हो सकती है – रंगों की पहचान के मामले में जहॉ तक रंगों में अंतर करने की बातहै तो मनुष्य की ऑख लगभग १ करोड रंगों में अंतर कर लेती है, लेकिन एक ३२ बिट का कम्प्यूटर १ करोड ६० लाख रंगों में अंतर कर पाता है। गणना करने में मनुष्य का इस मामले में कम्प्यूटरसे पीछे हैं, जीहॉ मनुष्य का दिमाग२ या ३ अंकों की गणना बडे आराम से कर लेता है, लेकिन अगर यही गणना १० या १२ अंकों की हो तो बहुत अधिक समय लगता है और यदि इसे और बडा कर दिया जाये तो आपको लगभग सारा दिन लग जायेगा, लेकिन कम्प्यूटर इसे कुछ ही सेकेण्ड में हल कर देता है।जैसे कि आपका कैलक्यूलेटर चेहरे पहचाने में कम्प्यूटर फेस रिकग्निशन तकनीक के माध्यम से चेहरे को पहचानने का काम करता है, जिसमें वह चेहरे के कुछ हिस्सों को पांइट करता है, जिससे वह बडे आराम से किसी का भी चेहरा पहचान लेता है, अब यही तकनीकफेसबुक सोशल नेटवर्किग साइट भी यूज कर रही है, लेकिन इंसानी दिमागइससे भी आगे है, पूरी दुनिया में अरबों लोग रहते हैं और सभी के चेहरे अलग-अलग होते हैं, इंसानी दिमाग इन सभी के चेहरों में अंतर बडे आराम से लेता है, यहॉ तक वह कि वह केवल ऑखों को देखकर ही व्यक्ति की पहचान कर सकता है और यही नहीं अगर दो चेहरों को मिलाकर एक नया चेहरा बना दिया जाये, जैसा कि अक्सर न्यूज पेपर में आपने देखा होगा, दिमाग उन दोनों चेहरों में अंतर कर उनको भी पहचान लेता है। वस्तुओं की पहचानआपका दिमाग केवल देखने भर से नमक और चीनी में अंतर कर सकता है, इसके अलावा और भी रोजमर्रा काम आने वाली चीजों के बीच अंतर करने में इंसानी दिमाग माहिर है। हॉलांकि अब गूगल ग्लास, जैसी एप्लीकेशन हैं जो इमेज स्कैन करते चीजों को पहचान सकती है, लेकिन सटीकता से नहीं। निर्णय लेने की क्षमतायहॉ भी इंसानी दिमाग का कोई जबाव नहीं है, आप पल भर में कोई भी निर्णय ले सकते है, जहॉ पर कम्प्यूटर भी फेल हो जाते हैं, वहॉइंसानी दिमाग ही विजय प्राप्त करता है, जैसे ड्राइविंग करते समय,कोई खेल खेलते समय, (शतरंज, क्रिकेट, बैडमिटंन आदि) और यहॉ तक कि फाइटर प्लेन के पायलट तो इससे भी तेज निर्णय लेने के लिये जाने जाते हैं, यहॉ कम्प्यूटर इंसानी दिमाग से काफी पीछे है।

किसी मशीन को कन्ट्रोल के मामले में जी हॉ कम्प्यूटर चाहे किनता कि शक्तिशाली और तेज क्यों ना हो, है तो एक मशीन ही और मनुष्य के दिमाग का इस इस मामले में भी कोई जबाब नहीं है, फिर चाहे वह घरेलू कम्प्यूटर हो या किसी स्पेसशिप काकन्ट्रोल सिस्टम, मनुष्य का दिमागसभी को समझ लेता है और ऑपरेट कर लेता है। एक उदाहरण के लिये यदि एकटाइपिस्ट जब की-बोर्ड पर टाइपिंग करता है तो वह की-बोर्ड की तरफ देखता भी नहीं है, तो फिर वह बिलकुल सटीक अक्षर कैसे टाइप कर पाता है, यह कमाल भी दिमाग का है, जब आप टाइपिंग का अभ्यास करते है, तो दिमाग आपको उॅगलियों से दबने वाले बटन और दूसरे बटनों के दूरी और अक्षर को याद कर लेता है और यही नहीं आप काफी तेजी से टाइप भी कर पाते हैं। प्रैक्टिकल के मामले में आपको बता दें कि कम्प्यूटर केवल वही कार्य कर सकता है जिसके लिये उसे प्रोग्राम किया गया हो, लेकिन अगर उसे अलग कोई काम करना हो तो कम्प्यूटर उसे नहीं कर पता है, लेकिन इन्सानी दिमाग प्रैक्टिकल होता है, वह किसी भी कार्य को करने के लिये कोई ना कोई रास्ता खोज ही लेता है, जिसे आप हिंदी भाषा में जुगाड भी कहते हैं, यह अद्वितीय क्षमता केवल और केवल मनुष्य के पास ही है। निरंतर कार्य करने की क्षमता हमने बहुत जगह पढा है कि कम्प्यूटर कभी थकता नहीं है, वह निरंतर कार्य करता रह सकता है और इंसानी दिमाग थक जाता है उसे सोने की आवश्यकता होती है। हमने अभी तक कोई ऐसा रोबोट या मशीन नहीं देखी जो बिजली या बैट्ररी के बगैर चल सके या उसे चार्जिग की आवश्कता न हो। ऐसा ही मनुष्य के दिमाग और शरीर के साथ है, सोते समय भी मनुष्य का दिमाग कार्य करता रहता है, जब आप सो रहे होते हैं तक भी आपके मन में विचार आते रहते है, आप सपने देखते रहते हैं और बात रही थकने की तो कम्प्यूटर में भी हैंग होने की बीमारी होती है।

संग्रह क्षमता कम्प्यूटर में आप दुनिया भर के गाने, वीडियो और संग्रहित कर रख सकते हैं, यह क्षमता मनुष्य के दिमाग के पास भी होती है, वह आस-पासहोने वाली घटनाओं को रिकार्ड करतारहता है, लेकिन गैर जरूरी घटनाये समय से साथ अपने आप डिलीट होती चलती है, जबकि कम्प्यूटर में आपको इसके लिये स्वंय भी उन फाइलों को डिलीट करना पडता है, लेकिन हॉ संग्रह क्षमता में फिर भी कम्प्यूटर ही आगे है।

अंत में इंसानी दिमाग और इंसानी शरीर मिलकर कई सारे काम कर सकते हैं, जो अकेला कम्प्यूटर कभी नहीं कर सकताहै, आप नोट गिन सकते हैं, आप ड्राइवभी कर सकते हैं, आप पढ भी सकते हैं, आप खाना भी पका सकते हैं, आप कैक्यूलेशन भी कर सकते हैं, आप कम्प्यूटर भी चला सकते हैं, जरा सोचिये कम्प्यूटर को आपने यानि मनुष्य ने बनाया है तो फिर वह मनुष्य से श्रेष्ठ कैसे हो सकता है, हॉ वह एक अच्छी मशीन भले ही हो लेकिन एक अच्छा इंसान नहीं बन सकता है, यह केवल मशीन है इसे मशीन ही मानिये तथा इसकी मदद से श्रेष्ठ कार्य कीजिये और और देश का नाम गर्व से उॅचा कीजिये।

how to use two gmail accounts into one browser at same time

how to use two gmail accounts into one browser at same time

अगर हमें दो जीमेल आईडी एक ही समय में चैक करनी हों तो हमें पहली आईडी को लॉग आउट करना होगा तब दूसरी आईडी लॉगइन करनी होगी, इसमें बहुत समय लग जाता है, लेकिन एक ऐसा तरीका भी है, जिससे आप एक हीब्राउजर में दो जीमेल एकाउन्ट एक ही समय में एक साथ प्रयोग कर सकते हो। आईये जानते हैं कैसे -Google Crome यूजर्स के लिये। 1.Google Crome मेन्यू पर क्लिक कीजिये। 2.अब New Incognito window पर क्लिक कीजिये या Ctrl+Shift+Nदबाइयें। 3.इससे एक New Incognito window खुल जायेगी। 4.अब आप Private Browsing कर सकते हैं और एक ही समय में दोजीमेल एकाउन्ट का प्रयोग करसकते हैं।Firefox यूजर्स के लिये। 1.Firefox मेन्यू पर क्लिक कीजिये। 2.अब New Private window पर क्लिक कीजिये या Ctrl+Shift+P दबाइयें। 3.इससे एक New Private window खुल जायेगी। 4.अब आप Private Browsing कर सकते हैं और एक ही समय में दोजीमेल एकाउन्ट का प्रयोग करसकते हैं।

अब हबा से भी बनेगा पानी

अब हबा से भी बनेगा पानी

आप शायद यह सुनकर शॉक्ट रह जाएंगे कि अब आप जल्द हीहवा से पानी बना सकेंगे।

देश में पहली बार एक ऎसी तकनीक विकसित हुई है। जिसमें आप अपने किचन में भी हवा से पीने का पानी बना सकते है।

पुणे की कंपनी टैप इन एयर ने इस तकनीक से उन रसोईघरों में भी पानी का पानी उपलब्ध कराने की मशनी बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिा है जहां घरों में पीने का पानी ही उपलब्ध नहीं हो रहा है।

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा आयोजित सृजन भारत के कार्यक्रम में भाग लेने आई इस कंपनी के प्रबंधक आनंद दाते ने बताया कि भारत में अमरीकी तकनीक से दो-तीन सालों में हवा से पानी बनाने का काम बड़े पैमाने पर चल रहा है पर रसोई घर में हवा से पानी बनाने की स्वदेशी तकनीक हमने देश में निर्मित की है।

इसके जरिए कोई व्यक्त अपने किचन में भी हवा से पेयजल बना सकता है।इसकी छोटी मशीन हम दिसंबर के अंत में लॉन्च करने जा रहे हैं।
दाते ने बताया कि अभी जिस अमरीकी मशीन से हवा से पानी भारत में बनाया जा रहा है उसकी कीमत 15 लाख रूपए है। इसलिए यह मशीन दफ्तरों या कॉरपोरेट हाऊस में तो लगाई जा सकती है पर निजी उपयोग के लिए यह महंगी है।

इसलिए हमने घरों में निजी इस्तेमाल के लिए एक छोटी मशीन टीआईए 30 स्वदेशी तकनीक से बनाई है जिसकी कीमत 55 हजार रूपए होगी। यह मशीन हम इस दिसंबर के अंत तक बाजार में लॉन्च करेंगे।

pc पर काम करते समय स्ट्रेस से छुटकारा पायें

pc पर काम करते समय स्ट्रेस से छुटकारा पायें

आज के समय में कंप्यूटर के बिना काम की कल्पना नहीं की जा सकती। कभी कार्यालयों में भी मुश्किल से दिखने वाला कंप्यूटर अब लोगों के घरों तक पहुंच गया है। कुछ लोगों के काम तो ऐसे हैं, कि उन्हें पूरा दिन कंप्यूटर पर ही बिताना पड़ता है।ऐसे में उन्हें लम्बे समय तक कंप्यूटर पर अंगुलियों व आंखों से काम करना पड़ता है और लगातार की गई यह मेहनत आंखों, गर्दन व शरीर के दूसरे हिस्सों में थकान की वजह बनती है। अगर इसकी अनदेखी की जाए तो यह समस्या बड़ी भी बन सकती है।

इसके समाधान के लिए किसी भी स्थान पर कंप्यूटर का काम करते समय छोटी-छोटी एक्सरसाइज करना बेहद फायदेमन्द रहता है। जिससे अंगुलियों वआंखों की तनाव समाप्त होता है और काम करने की क्षमता भी प्रभावित नहीं होती।इसके लिए दोनों हाथों को रगड़े और आंखों को बंद कर हाथों को आंखों पर रखें, इससे थकान कम होगी। उसके बाद आंखों को खोलकर आई बाल्स को चारों दिशाओं में घुमाए। फिर आंखें बंद कर गहरी सांस लें और रिलेक्स करें।पढ़ें:चीन में श्याओमी ने सैमसंग को पीछे छोड़ापढ़ें:पता करें कहीं आपको ट्विटर की लत तो नहींचेयर पर बैठे-बैठे ही अपने हाथों को सामने की ओर कंधे के बराबर ले आएं।
दोनों हथेली को नीचे की ओर रखते हुए मुठ्ठी बना लें। ध्यान रहे अंगूठा अंदर की ओर रखें। अब दोनों हथेलियों कोघुमाइएं।
दोनों हथेलियों को दोनों दिशाओं में बारी-बारी से घुमाएं। सांस सामान्य रखें।यह अभ्यास पांच-पांच मिनट तक दिन में कई बार कर सकते हैं।
इससे अंगुलियों और हाथों को तनाव खत्म हो जाएगा। इस छोटे से उपाय से सम्बन्धित व्यक्ति अपने कंप्यूटर पर काम के दौरान अक्सर होने वाले तनाव और समस्याओं से निजात पा सकता है।

जाने कंप्यूटर के मजेदार तथ्य

जाने कंप्यूटर के मजेदार तथ्य

Computer Technology, जिसने हमारी दुनिया ही बदल दी है, आज के दौर Computer के बिना किसी भी कार्य की कल्पना (Imagination) नहीं की जा सकती है, चाहे वह Educational institutions हो, Office हो या कोई कम्पनी यहॉ तक हवाई जहाज जैसी विशाल मशीन को भी Computer Technology की ही सहायता से कन्ट्रोल किया जाता है, लेकिन इस तकनीक (Technology) शुरू से ऐसी नहीं थी, बहुत सारे प्रयोगों (Experiments) और क्रमिक विकास (Progressive development) के दौरान इसको यह स्वरूप (pattern) और कार्यक्षमता (Efficiency) मिली है, और यह प्रयोग (Experiment) इस तकनीकी (Technology) पर अभी भी निरंतर (Continuous) जारी हैं जिससे मानव जीवन (Human Life) के दैनिक कार्यो (Daily tasks) को और भी आसान (Easy) और तेज (Fast) बनाया जा सके, तो आइये जानते हैं इस तकनीक (Technology) से जुडे रोचक तथ्यों (Interesting Facts) के बारे में-
1.क्या आप जानते हैं कि दैनिक

Read more