Mark jukerburg learn these things from modi

Mark jukerburg learn these things from modi

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग दो दिन कीभारत यात्रा पर हैं और उम्मीद है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे.ज़करबर्ग 9-10 अक्तूबर को भारत में आयोजित ‘इंटरनेट डॉट ओआरजी’ समिट में हिस्सा लेंगे. ये सम्मेलन इंटरनेट के प्रसार को बढ़ावा देने के लिए होता Read more

men like 20-30 yrs girls for making love

men like 20-30 yrs girls for making love

पुरुष चाहे किसी भीउम्र का क्यों न हो उसके मन में महिलाओं को लेकर जो रोमांटिक कल्पनाएं पनपती हैं, वह अधिकतर 20 से 30 वर्ष के बीच की महिलाओंको लेकर ही पनपती हैं. हाल ही में किए गए सर्वेक्षण में इस तथ्य का खुलासा हुआ.

फिनलैंड के अनुसंधानकर्ताओं ने 18 से 49 वर्ष की आयु के कुल 12,656 लोगों के बीच यह सर्वेक्षण किया. इस सर्वेक्षण का उद्देश्य यह जानना था कि लोगसहवास के लिए किस उम्र का साथी पसंद करते हैं. सर्वेक्षणकर्ताओं ने लोगों से पूछा कि वे पिछले 12 वर्षो में किस आयुवर्ग के व्यक्ति की ओर वे आकृष्ट हुए और वास्तव में किस आयुवर्ग के व्यक्ति के साथ उन्होंने सेक्स किया.समाचार पत्र हफिंग्टनपोस्ट के वेब संस्करण पर प्रसारित रिपोर्ट में कहा गया है कि सर्वेक्षणकर्ताओं का जैसा अनुमान था सर्वेक्षण के परिणामउसी के अनुरूप पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग आए. अधिकांश महिलाएं अपनी आयु के अनुरूप बल्कि खुद से कुछ बड़े पुरुषों के प्रति आकर्षित होतीपाई गईं.

उम्र के 30वें पड़ाव के पास पहुंच रही महिलाओं ने विशेष तौर पर औसतन खुद से चार वर्ष बड़े पुरुषों को तरजीह दिया और महिलाओं की आयु बढ़ने के साथ-साथ आयु का यह अंतर और भी घटता ही गया.शोध पत्रिका इवोल्यूशन एंड ह्यूमन बिहैवियर के ताजा अंक में प्रकाशित इस शोध के अनुसार,दूसरी ओर पुरुषों के बीच किए गएसर्वेक्षण में परिणाम बिल्कुल इसके उलट आए. सभी पुरुष 20 से 30 की आयु के बीच की महिलाओं में रूचि लेते पाए गए.

यहां तक कि युवा पुरुषों को भी इसी आयुवर्ग की महिलाओं के प्रति आकर्षित पाया गया. अनुसंधानकर्ताओं का तर्क है किपुरुषों और महिलाओं में आयुवर्ग के प्रति आकर्षण को विकासमूलक जीवविज्ञान के जरिए समझा जा सकता है.उनका अनुमान था कि महिलाएं अधिक आयु के पुरुषों के प्रति आकर्षित होती हैं,

जिसके पीछे उन पुरुषों के ‘संसाधन संपन्न’ होना बताया गया. एक अनुसंधानकर्ता का कहना है,”पुरुष, महिलाओं की अपेक्षा अधिक उम्र में परिपक्व होते हैं. मानव के विकास के दौरान मानुष्य की बढ़ती पोषक जरूरतेंउसे माता-पिता के दोहरे जरूरत की ओर ले गईं.”अनुसंधानकर्ताओं का यह भी मानना है कि पुरुषों में सेक्स के लिए साथी को लेकर आकर्षण महिलाओं की प्रजनन क्षमता के अनुरूप होता है.

put password on word and exel file

put password on word and exel file

अगर आप office 2007 को Use कर रहे हैं और word और excel document में password लगाना चाहते हैं, जिससे आपने पीछे कोई उन्हें ना तो Open कर सके और ना ही उसे modify कर सके है, इसका बडा आसान तरीका है-किसी भी  Read more

too dangeores computer bug

too dangeores computer bug

शोधकर्ताओं ने एक ऐसे बग का पता लगाया है जो करोड़ों कम्प्यूटर, सर्वर और अन्य उपकरणों के लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित हो सकता है.यह बग सॉफ़्टवेयर वाले पुर्ज़े में पाया गया है जिसे ‘बैश’ कहते हैं.

बैश लाइनक्स सिस्टम और एप्पल के मैक ऑपरेटिंग सिस्टम में लगा होता है.शोधकर्ताओं ने इस बग को शेलशॉक नाम दिया है, जिसके मार्फ़त कहीं दूर से भी उस सिस्टम को पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है, जिनमें बैश लगा होता है.विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले अप्रैल में पता लगेहर्टब्लीड बगके मुक़ाबले यह कहीं ज़्यादा ख़तरनाक है.सर्रे विश्वविद्यालय में सुरक्षा मामलों पर शोध करने वालेप्रोफ़ेसर एल वुडवार्ड ने बीबीसी को बताया, ”जहां हर्टब्लीड कम्प्यूटर की जासूसी करता था, वहीं, यह बग (शेलशॉक) सिस्टम पर पूरा नियंत्रण क़ायम कर लेता है.”अलर्टकम्प्यूटर सुरक्षा एजेंसियां इसे सबसे ख़तरनाक़ बग बता रही हैं.हर्टब्लीड से पूरी दुनिया में पांच लाख मशीनों के प्रभावित होने की बात मानी जा रही थी.

लेकिन विशेषज्ञों का शुरुआती आंकलन है कि शेलशॉक से कम से कम 50करोड़ मशीनें प्रभावित होंगी.यह समस्या और गंभीर है क्योंकि अधिकांश वेब सर्वर अपाचे सिस्टम सॉफ़्टवेयर से चलते हैं, जिसमें बैश लगा होता है.अधिकांश यूनिक्स कम्प्यूटर में बैश एक कमांड की तरह काम करता है. यूनिक्स एक ऑपरेटिंग सिस्टम है,

जिसके आधार पर लाइनक्स और मैक ओएस (ऑपरेटिंग सिस्टम) बने होते हैं.यूएस कम्प्यूटर इमरजेंसी रेडीनेस टीम नेइस बग के बारे में एक अपीलजारी कर कम्प्यूटर सिस्टम को दुरुस्त कर लेने को कहा है.साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ रैबीड7 ने भी इस बग को बेहद ख़तरनाक़ बताया है.

why farmer add poision into your food

why farmer add poision into your food

विकसित देशों में हुई शोध से ये साफ़ हो गया है कि कीटनाशक पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन विकासशील देशों में इनके इस्तेमाल का सिलसिला बदस्तूर जारी है.जानकारों का कहना है कि इन कीटनाशकों में से कुछ तो बहुत ही ख़तरनाक हैं और कई देशों में इनके चंगुल से बाहर निकलने के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद दी जा रहीहै.

लेकिन उनका कहना है कि कुछ देशों में कीटनाशकों के इस्तेमाल के रोकथाम में मुश्किल हो रही है और भारत में यह एक बड़ी चुनौती है.भारत दुनिया के बड़े कृषि उत्पादकों में से एक है और कृषि रसायनों का एक महत्वपूर्ण निर्यातक भी है.नवीन सिंह खड़का की रिपोर्टभारत सरकार का कहना है कि उसने नुक़सानदेह रसायनों की रोकथाम के लिए सख्त इंतजाम किए हैं, लेकिन ये जरूरी नहीं कि वह पश्चिमी मानदंडों के अनुरूप हों.कीटनाशक बनाने वाली कंपनियों की दलील है कि उनका कोई भी उत्पाद ख़तरनाक नहीं है और उन पर लगाए जाने वाले सभी आरोप निराधार हैं.पिछले साल बिहार के एक स्कूल में मिड-डे मील खाने के बाद 20 बच्चे मर गए थे.

बाद में जांच में यह पाया गया कि उसमें पुराना और बेहद ख़तरनाक कीटनाशक मोनोक्रोटोफ़ॉस मिला हुआ था.प्रतिबंधहाल ही में अंतरराष्ट्रीय संस्था ग्रीन पीस इंडिया ने दावाकिया कि भारत की चाय में ख़तरनाक कीटनाशकों का अंश है और इसमें बेहद नुक़सानदेह रसायन डीडीटी भी था.संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन के सीनियर पॉलिसी ऑफ़िसर हैरी वैन डे वल्प कहते हैं, “दरअसल, विकासशील देशों में सबसे बड़ी समस्या मोनोक्रोटोफ़ॉस और मिथाइल पैराथियोन जैसे कीटनाशकों के इस्तेमाल को लेकर है.”विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एशिया के प्रमुख देशों में मोनोक्रोटोफ़ास कीटनाशकों को स्वास्थ्य कारणों से प्रतिबंधितकर दिया गया है लेकिन भारत में इनका उत्पादन, इस्तेमाल और दूसरेदेशों को निर्यात अब भी जारी है.

ख़तरनाक

भारत के पंजाब राज्य में बीबीसी ने जांच के बाद पाया कि किसान अब भी उन कीटनाशकों का इस्तेमाल कर रहे हैं जिन्हें भारत सरकार प्रतिबंधित कर चुकी है.संगरूर ज़िले में एक किसान ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि वह अब भी अपनी फसलों के लिए एंडोसल्फ़ान का इस्तेमाल कर रहा है.एंडोसल्फ़ान एक प्रतिबंधित और ख़तरनाक कीटनाशक है.उन्होंने बताया, “यह मैंने पिछले साल ख़रीदा था, जब दूसरे कीटनाशक उतने असरदार नहीं थे. इसकी गंध बहुत तीखी है. जब इसका छिड़काव करते हैं तो सिर में दर्द होने लगता है.”‘कोई दिक्कत नहीं’पास के ही एक खेत में किसान हरदर्शन सिंह दो कीटनाशकों को नंगे हाथों से मिला रहे थे.थोड़ी देर बाद वे इस मिश्रण को नंगे हाथों से बिना किसी मास्क, चश्मे या सुरक्षित कपड़ों के खेतमें छिड़क रहे थे.वे कहते हैं,

“हम ये इसी तरह से करते हैं. इसमें कोई दिक्कत नहीं है. हम मजबूत लोग हैं.”उस वक्त उनका हाथ नीला पड़ जाता है, बाद में ये लाल रंग का हो जाएगा और कई दिनों तक ऐसा ही रहेगा.प्रदूषणपिछले 75 सालों से खेती कर रहे

सुखवंत सिंह कहते हैं,

“जो सांस हम लेते हैं, जो खाना हम खाते हैं और जो पानी हम पीते हैं, पिछले कुछ दशकों में कीटनाशकों के बेतहाशा इस्तेमाल के कारण सब कुछजहरीला हो चुका है.”

“मेरी बहन और मेरी पत्नी की मौत कैंसर की वजह से हुई. मेरा मानना है कि कीटनाशकों की वजह से हुए प्रदूषण के कारण ऐसा हुआ. पंजाब में ऐसे कई लोग कैंसर से पीड़ित हैं.”पंजाब में कई लोग ये मानते हैं किकीटनाशकों के इस्तेमाल की वजह सेराज्य में कैंसर के मामले बढ़े हैं.हालांकि इन दावों के अध्ययन के लिए पंजाब में कोई व्यापक वैज्ञानिक अध्ययन नहीं हुआ है.सुरक्षा चेतावनीपंजाब के कृषि मंत्री तोता सिंह कहते हैं, “इस तरह के अध्ययन के लिए हमारे पास कोई बजट नहीं है. यह केंद्र सरकार का काम है.

उनके पास इसके लिए पैसा भी है और विशेषज्ञ भी.”राज्य के कीटनाशक विक्रेता भी इसबात से इनकार करते हैं कि लोगों की बीमारी की वजह ख़तरनाक कीटनाशक हैं.उनका कहना है कि कीटनाशकों के पैक पर सुरक्षा चेतावनी लिखी होती है.भारत के कृषि मंत्रालय से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी स्वपन के दत्ता इस बात को स्वीकार करते हैं कि किसान इनका इस्तेमाल करते वक्त सुरक्षा एहतियात नहीं बरतते.खेती का ढांचाभारत में किसान खेती की उपज बढ़ाने के लिए रासायनिक खाद और कीटनाशकों के इस्तेमाल पर बहुत हद तक निर्भर हैं.हालांकि वे कई कृषि रसायनों को प्रतिबंधित न करने के सरकार के फैसले का बचाव करते हैं.

दत्ता कहते हैं, “जैसा कि कुछ कीटनाशकों को अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने प्रतिबंधित कर रखा है, मुझे नहीं लगता कि भारत में ऐसा किया जाना ज़रूरी है. हमारे यहां खेती का ढांचा, जलवायु और कीटनाशकों की मात्रा बहुत अलग है.”भारत में कीटनाशक बनाने वाली कंपनियों के संगठन ‘क्रॉप केयर फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया’ के चेयरमैनराजू श्रॉफ़ कहते हैं कि भारत में कोई भी कीटनाशक ख़तरनाक या जानलेवा नहीं है.सरकार की तवज्जोभारत सरकार के बजट में भी कीटनाशकों के पानी के स्रोतों परपड़ने वाले असर को लेकर चिंता जाहिर की गई है और इससे निपटने केलिए 20 हज़ार जगहों पर ‘वॉटर प्यूरिफ़िकेशन सेंटर’ खोलने की बात कही गई है.

जानकारों का कहना है कि भारत सरकार की तवज्जो कीटनाशकों के चलन को रोकने से ज़्यादा खाद्य सुरक्षा पर है और इन कीटनाशकों का इस्तेमाल किसान लंबे समय से अपनी उपज बढ़ाने के लिए कर रहे हैं.

how to activate auto reply feature on gmail

how to activate auto reply feature on gmail

आप तो जानते ही हैं कि चिठ्ठी का जमाना गया और ई-चिठ्ठी का दौर है अौर इससे कई सारे फायदे भी हैं जैसे – आपका भेजा मेल तुरंत ही पहॅुच जाता है,
एक साथ आप कई लोगों को ईमेल कर सकते हैं
एक और सबसे बडा फायदा है कि इससे पेपर की बचत होती है,
आप तुरंत ही ईमेल का रिप्लाई भेज सकते हैं यानि उत्तर दे सकते हैं।

जब आप ऑफिस में होते हैं तो आप आसानी से किसी को भी ईमेल भेज सकते हैं और उनकाे रिप्लाई भी भेज सकते हैं, लेकिन जबआप बाहर हों यानि छुट्टी पर हों तो

                   ……..जी हॉ छुट्टी पर होने पर जरूरी ईमेल का रिप्लाई देना मुश्किल हो जाता है या मेल भेजने वालों को यह बताना कि हम छुट्टी पर हैं, इस परेशानी से बचने का और अपनी छुट्टी आराम से बिताने का एक तरीका है कि आप ऑटो रिप्लाई आप्शन का यूज करें, यानि जितने दिन आप छुट्टी पर हैं या कहीं बाहर गये हैं तब आपके इनबाक्स में आने वाले सभी ईमेल को ऑटो रिप्लाई कर दिया जायेगा, लेकिन कैसे आईये जानते हैं-

जीमेल में कैसे सेट करें ऑटो रिप्लाई Read more

girls are also do flirt

girls are also do flirt

आम तौर पर यह माना जाता रहा है कि लड़के फ्लर्ट करने में माहिर होते हैं.
बात भी ठीक ही मालूम पड़ती है. पर ऐसा भी नहीं है कि आज के दौर की लड़कियां इस काम में कुछ ज्यादा पीछे हैं.

अब लड़कियां भी इस ‘हुनर’ का खूब इस्तेमाल कर रही हैं.एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि महिलाएं सब कुछ जुबान से तो नहीं कहती हैं, पर वे अपनी आंखों या अदाओं से बहुत-कुछ बयां कर देती हैं. यह अलग बात है कि उनकी इस भाषा को समझने का हुनर होना चाहिए.किसी का ध्यान अपनी ओर खींचने या किसी से नजदीकियां बढ़ाने के लिए लड़कियां कुछ ऐसे तरीके अपनाती हैं, जो किसी को अटपटा भी न लगे और मैसेज भी डिलीवर हो जाए.

उनकी कुछ अदाएं ये हो सकती हैं:

1.किसी को देखकर बार-बार मुस्कुराना, पर कुछ पल आंखें मिलाने के बाद निगाहेंदूसरी ओर फेर लेना.

2.किसी को
Read more

10 tricks to impress girls on first date

10 tricks to impress girls on first date

किसी भी नए रिश्ते में डेटिंग का अपना महत्व है. इसी दौरान दोनों को एकदूसरे के बारे में पता चलता है कि रिश्ता लंबे समय तक चल पाएगा या नहीं.
          

                  1.रिश्ते को आगे बढ़ाने
Read more