Bchen internet highjacking se

Bchen internet highjacking se

जिस प्रकार वास्तविक जीवन में आपराधिक घटनायें होती रहती है, उसकी प्रकार इंटरनेट पर भी साइबर अपराधी घटनायें करने की जुगत में लगें रहतेहैं, अगर इन साइबर अपराधियों पर समय रहते ध्यान न दिया जाये तो यह अापको काफी नुकसान पहुॅचा सकते हैं, इन साइबर अपराधों में से एक है इंटरनेट या ब्राउजर Read more

Download BE ON

Download BE ON

Download BE ON Instant Massaging android app
download

image

Be On app launched on today.
It is an android app to do instant chat .
Created by AKSHAY DIXIT
POWERED BY TELEGRAM

Now the question is

Why switch to BE ON?

Private
image

BE ON messages are heavily encrypted and can self a destruct.

clouds based
image

BE ON let’s you access your messages from multiple devices.

Fast
image

BE ON delivers messages faster than any other application.

Distributed

BE ON servers are spread worldwide for security and speed.

Open

BE ON has an open a piano protocol free for everyone.

Free
image

BE ON is free forever. No ads. No subscription fees.

Secure
image

BE ON keeps your messages safe from hacker attacks.

Powerful

image

Be on has no limits on the size of your media and chats.

😁😁We Can do It!✌✌
👉Help make messaging safe again – spread the word about BE ON .

download

What can you do with BE ON?

Connect from most remote locations.
Coordinate groups of up to 200 members.

Synchronize your chats across all your devices.

Send documents of any type.

Encrypt personal and business secrets.

Destruct your messages with a timer.

Store your media in the cloud.

Build your own tools on our API.

Enjoy feedback from your customers.

👌💟BE ON💟💞

BE ON is a cloud-based mobile messaging app with a focus on security and speed.

download

Mark jukerburg learn these things from modi

Mark jukerburg learn these things from modi

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग दो दिन कीभारत यात्रा पर हैं और उम्मीद है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे.ज़करबर्ग 9-10 अक्तूबर को भारत में आयोजित ‘इंटरनेट डॉट ओआरजी’ समिट में हिस्सा लेंगे. ये सम्मेलन इंटरनेट के प्रसार को बढ़ावा देने के लिए होता Read more

too dangeores computer bug

too dangeores computer bug

शोधकर्ताओं ने एक ऐसे बग का पता लगाया है जो करोड़ों कम्प्यूटर, सर्वर और अन्य उपकरणों के लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित हो सकता है.यह बग सॉफ़्टवेयर वाले पुर्ज़े में पाया गया है जिसे ‘बैश’ कहते हैं.

बैश लाइनक्स सिस्टम और एप्पल के मैक ऑपरेटिंग सिस्टम में लगा होता है.शोधकर्ताओं ने इस बग को शेलशॉक नाम दिया है, जिसके मार्फ़त कहीं दूर से भी उस सिस्टम को पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है, जिनमें बैश लगा होता है.विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले अप्रैल में पता लगेहर्टब्लीड बगके मुक़ाबले यह कहीं ज़्यादा ख़तरनाक है.सर्रे विश्वविद्यालय में सुरक्षा मामलों पर शोध करने वालेप्रोफ़ेसर एल वुडवार्ड ने बीबीसी को बताया, ”जहां हर्टब्लीड कम्प्यूटर की जासूसी करता था, वहीं, यह बग (शेलशॉक) सिस्टम पर पूरा नियंत्रण क़ायम कर लेता है.”अलर्टकम्प्यूटर सुरक्षा एजेंसियां इसे सबसे ख़तरनाक़ बग बता रही हैं.हर्टब्लीड से पूरी दुनिया में पांच लाख मशीनों के प्रभावित होने की बात मानी जा रही थी.

लेकिन विशेषज्ञों का शुरुआती आंकलन है कि शेलशॉक से कम से कम 50करोड़ मशीनें प्रभावित होंगी.यह समस्या और गंभीर है क्योंकि अधिकांश वेब सर्वर अपाचे सिस्टम सॉफ़्टवेयर से चलते हैं, जिसमें बैश लगा होता है.अधिकांश यूनिक्स कम्प्यूटर में बैश एक कमांड की तरह काम करता है. यूनिक्स एक ऑपरेटिंग सिस्टम है,

जिसके आधार पर लाइनक्स और मैक ओएस (ऑपरेटिंग सिस्टम) बने होते हैं.यूएस कम्प्यूटर इमरजेंसी रेडीनेस टीम नेइस बग के बारे में एक अपीलजारी कर कम्प्यूटर सिस्टम को दुरुस्त कर लेने को कहा है.साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ रैबीड7 ने भी इस बग को बेहद ख़तरनाक़ बताया है.

how to activate auto reply feature on gmail

how to activate auto reply feature on gmail

आप तो जानते ही हैं कि चिठ्ठी का जमाना गया और ई-चिठ्ठी का दौर है अौर इससे कई सारे फायदे भी हैं जैसे – आपका भेजा मेल तुरंत ही पहॅुच जाता है,
एक साथ आप कई लोगों को ईमेल कर सकते हैं
एक और सबसे बडा फायदा है कि इससे पेपर की बचत होती है,
आप तुरंत ही ईमेल का रिप्लाई भेज सकते हैं यानि उत्तर दे सकते हैं।

जब आप ऑफिस में होते हैं तो आप आसानी से किसी को भी ईमेल भेज सकते हैं और उनकाे रिप्लाई भी भेज सकते हैं, लेकिन जबआप बाहर हों यानि छुट्टी पर हों तो

                   ……..जी हॉ छुट्टी पर होने पर जरूरी ईमेल का रिप्लाई देना मुश्किल हो जाता है या मेल भेजने वालों को यह बताना कि हम छुट्टी पर हैं, इस परेशानी से बचने का और अपनी छुट्टी आराम से बिताने का एक तरीका है कि आप ऑटो रिप्लाई आप्शन का यूज करें, यानि जितने दिन आप छुट्टी पर हैं या कहीं बाहर गये हैं तब आपके इनबाक्स में आने वाले सभी ईमेल को ऑटो रिप्लाई कर दिया जायेगा, लेकिन कैसे आईये जानते हैं-

जीमेल में कैसे सेट करें ऑटो रिप्लाई Read more

नये फीचर और स्टार्ट बटन के साथ माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किया विंडो 10(window 10)

नये फीचर और स्टार्ट बटन के साथ माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किया विंडो 10(window 10)

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्ज़न को चल रहीं तमाम अफवाहों पर फुलस्टॉप लगाते हुए सैन फ्रांसिस्को में बड़े इवेंट में  Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च कर दिया. इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने दो साल पहले विडोज़ 8 लॉन्च किया था. जिसे ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई थी.
 
image

 
इसके लॉन्च

Read more

change your password now

change your password now

“पासवर्ड” कम्प्यूटर/मोबाइल में जब सुरक्षा की बात आती है तो सब पासवर्ड हो ही याद करते हैं। यह कम्प्यूटर/मोबाइल सुरक्षा का सबसे पहला, आसान और अभेद रास्ता होता है, जिसे कम्प्यूटर से लेकर मोबाइल, ईमेल से लेकर सोशल नेटवर्किग साइटों पर हर जगह यूज किया जाता हैं, यहॉ तक कि आपकी इन्टरनेट बैंकिग सेवा भी इसी पासवर्ड की सुरक्षा के भरोसे पर चलती है। पासवर्ड के बारे में हम पहले भी बात कर चुके हैं कि कैसे एक मजबूत पासवर्ड बनाया जाये तथा इन्टरनेट पर इस बारे में क्या-क्या सावधानी बरती जाये। इन चर्चाओं में हमने एक बात और बताई थी कि कुछ वायरस या स्पायवेयर आपके कम्प्यूटर पर हमला करके आपकेद्वारा रोज प्रयोग किये गये की-वर्ड को रीड करके आपका पासवर्ड जान सकते हैं, इसलिये एक निश्चित समय आपको अपना पासवर्ड बदलते रहनाचाहिये, यह समय एक सप्ताह, एक महीना, तीन महीने या अधिकतम छ महीने हो सकते हैं, अगर इससे ज्यादा समय से आपने अपना पासवर्ड नहीं बदला है तो इसे तुरंत बदल दीजिये- आईये जानते हैं कुछ मुख्य सेवाओं के पासवर्ड बदलने का तरीका-

विण्डोज – 7

image

विण्डोज – 7 यानि आपका आपरेटिंग सिस्टम इसमें password बदलने का तरीका बहुत ही आसान है, की-बोर्ड से CTRL+ALT+DELETE प्रेस कीजिये Change password पर Click कीजिये,सबसे पहले अपना old password यानि पुराना password टाइप कीजियेअब नया पासवर्ड टाइप कीजिये तथा नये पासवर्ड को दोबारा टाइप कीजियेइसके बार एन्टर कीजिये, लीजिये हो गया विण्डोज 7 का पासवर्ड चेन्ज

गूगल

गूगल दुनिया का सबसे बडा सर्च इंजन ही नहीं है साथ में यह अपने यूजर्स को और भी ढेर सारी सुविधायें जैसे – जीमेल, गूगल ड्राइव, गूगल मैप, यूटयूब, गूगल+ को भी उपलब्ध करा रहा है और इसकी खास बात यह है कि इन सभी सुविधाओं के पासवर्ड एक ही है, इसके पासवर्डको इस तरह बदलिये – जीमेल के माध्यम से — सबसे पहले जीमेल एकाउन्ट को लॉगइनकीजिये Settings पर जाईये यहॉ Accounts and Import पर जाईये अब Change account settings में Change password पर जाईये

Google+
—-अपने Google account को Sign in कीजिये Google Accounts security tab पर जाईये यहॉ Password box में Change password पर click कीजिये।

हॉटमेल
अगर आप Microsoft की Live ID के यूजर हो तो आप इस तरह से अपना password बदल सकते हो अगर आप अपना पासवर्ड भूल गये हैं तो आप अपना password reset करना चाहते हैं तो यहॉ क्लिक कीजिये https://account.live.com/resetpassword.aspx और अपने पासवर्ड को रीसैट कीजिये और अगर आपको अपना पासवर्ड याद है तो अपने एकाउन्ट से लॉगइन कीजिये Accounts Settings पर जाईये Security & password को चुनिये यहॉ आपसे एक कोड पूछा जायेगा, जो एकाउन्ट बनाते से समय आपको दिया गया था अगर नहीं याद तो आप उसे अपने मोबाइल पर दोबारा मॅगा सकते हैं अब उस कोड को Enter कीजिये और Submit कीजिये आपको पासवर्ड बदलनेका ऑप्शन मिल जायेगा

फेसबुक
दुनिया की सबसे लोकप्रिय और सफल सोशल नेटवर्किग बेवसाइट, रोज करोडों लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं, इसलिये इसके हैक होने काखतरा भी उतना ही बना रहता है, आईये जानते हैं इसके पासवर्ड कैसे बदलाजाता है- सबसे पहले अपने एकाउन्ट को लॉगइन कीजिये यहॉ क्लिक कर settings https://www.facebook.com/settings पर जाईये Password आप्शन पर Click कीजिये अब अपने वर्तमान Password को टाइप कीजिये और new password को भी टाइप कीजिये इसके बाद Save Changes पर Click कीजिये

टिवटर सबसे तेजी से उभरती माइक्रो ब्लागिंग/सोशल नेटवर्किग साइट, इसके पासवर्ड बदलने का तरीका है – अपने एकाउन्ट को लॉगइन कीजिये अब यहॉ क्लिक कर https://twitter.com/settings/password —–settings पर जाईये अपने वर्तमान Password को टाइप कीजिये और new password को भी टाइप कीजिये इसके बाद Save Changes पर Click कीजिये

human mind and computer

human mind and computer

कम्प्यूटर आज से समय की सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने वाली मशीन है और कहा जाता है कि यह मनुष्य से कहीं बढकर है, इसके बिना कोई काम नहीं हो सकता है, हमारे हिसाब से कम्प्यूटर केवल आपके जरूरत की मशीन है,जिस प्रकार आप हाथ से कोई दीवार या पत्थर नहीं तोड सकते थे तो आपने हथोडे को बनाया, उसी प्रकार आपने कुछ जरूरी काम करने के लिये कम्प्यूटर को बनाया, तो इसकी तुलना हमसे कैसे हो सकती है – रंगों की पहचान के मामले में जहॉ तक रंगों में अंतर करने की बातहै तो मनुष्य की ऑख लगभग १ करोड रंगों में अंतर कर लेती है, लेकिन एक ३२ बिट का कम्प्यूटर १ करोड ६० लाख रंगों में अंतर कर पाता है। गणना करने में मनुष्य का इस मामले में कम्प्यूटरसे पीछे हैं, जीहॉ मनुष्य का दिमाग२ या ३ अंकों की गणना बडे आराम से कर लेता है, लेकिन अगर यही गणना १० या १२ अंकों की हो तो बहुत अधिक समय लगता है और यदि इसे और बडा कर दिया जाये तो आपको लगभग सारा दिन लग जायेगा, लेकिन कम्प्यूटर इसे कुछ ही सेकेण्ड में हल कर देता है।जैसे कि आपका कैलक्यूलेटर चेहरे पहचाने में कम्प्यूटर फेस रिकग्निशन तकनीक के माध्यम से चेहरे को पहचानने का काम करता है, जिसमें वह चेहरे के कुछ हिस्सों को पांइट करता है, जिससे वह बडे आराम से किसी का भी चेहरा पहचान लेता है, अब यही तकनीकफेसबुक सोशल नेटवर्किग साइट भी यूज कर रही है, लेकिन इंसानी दिमागइससे भी आगे है, पूरी दुनिया में अरबों लोग रहते हैं और सभी के चेहरे अलग-अलग होते हैं, इंसानी दिमाग इन सभी के चेहरों में अंतर बडे आराम से लेता है, यहॉ तक वह कि वह केवल ऑखों को देखकर ही व्यक्ति की पहचान कर सकता है और यही नहीं अगर दो चेहरों को मिलाकर एक नया चेहरा बना दिया जाये, जैसा कि अक्सर न्यूज पेपर में आपने देखा होगा, दिमाग उन दोनों चेहरों में अंतर कर उनको भी पहचान लेता है। वस्तुओं की पहचानआपका दिमाग केवल देखने भर से नमक और चीनी में अंतर कर सकता है, इसके अलावा और भी रोजमर्रा काम आने वाली चीजों के बीच अंतर करने में इंसानी दिमाग माहिर है। हॉलांकि अब गूगल ग्लास, जैसी एप्लीकेशन हैं जो इमेज स्कैन करते चीजों को पहचान सकती है, लेकिन सटीकता से नहीं। निर्णय लेने की क्षमतायहॉ भी इंसानी दिमाग का कोई जबाव नहीं है, आप पल भर में कोई भी निर्णय ले सकते है, जहॉ पर कम्प्यूटर भी फेल हो जाते हैं, वहॉइंसानी दिमाग ही विजय प्राप्त करता है, जैसे ड्राइविंग करते समय,कोई खेल खेलते समय, (शतरंज, क्रिकेट, बैडमिटंन आदि) और यहॉ तक कि फाइटर प्लेन के पायलट तो इससे भी तेज निर्णय लेने के लिये जाने जाते हैं, यहॉ कम्प्यूटर इंसानी दिमाग से काफी पीछे है।

किसी मशीन को कन्ट्रोल के मामले में जी हॉ कम्प्यूटर चाहे किनता कि शक्तिशाली और तेज क्यों ना हो, है तो एक मशीन ही और मनुष्य के दिमाग का इस इस मामले में भी कोई जबाब नहीं है, फिर चाहे वह घरेलू कम्प्यूटर हो या किसी स्पेसशिप काकन्ट्रोल सिस्टम, मनुष्य का दिमागसभी को समझ लेता है और ऑपरेट कर लेता है। एक उदाहरण के लिये यदि एकटाइपिस्ट जब की-बोर्ड पर टाइपिंग करता है तो वह की-बोर्ड की तरफ देखता भी नहीं है, तो फिर वह बिलकुल सटीक अक्षर कैसे टाइप कर पाता है, यह कमाल भी दिमाग का है, जब आप टाइपिंग का अभ्यास करते है, तो दिमाग आपको उॅगलियों से दबने वाले बटन और दूसरे बटनों के दूरी और अक्षर को याद कर लेता है और यही नहीं आप काफी तेजी से टाइप भी कर पाते हैं। प्रैक्टिकल के मामले में आपको बता दें कि कम्प्यूटर केवल वही कार्य कर सकता है जिसके लिये उसे प्रोग्राम किया गया हो, लेकिन अगर उसे अलग कोई काम करना हो तो कम्प्यूटर उसे नहीं कर पता है, लेकिन इन्सानी दिमाग प्रैक्टिकल होता है, वह किसी भी कार्य को करने के लिये कोई ना कोई रास्ता खोज ही लेता है, जिसे आप हिंदी भाषा में जुगाड भी कहते हैं, यह अद्वितीय क्षमता केवल और केवल मनुष्य के पास ही है। निरंतर कार्य करने की क्षमता हमने बहुत जगह पढा है कि कम्प्यूटर कभी थकता नहीं है, वह निरंतर कार्य करता रह सकता है और इंसानी दिमाग थक जाता है उसे सोने की आवश्यकता होती है। हमने अभी तक कोई ऐसा रोबोट या मशीन नहीं देखी जो बिजली या बैट्ररी के बगैर चल सके या उसे चार्जिग की आवश्कता न हो। ऐसा ही मनुष्य के दिमाग और शरीर के साथ है, सोते समय भी मनुष्य का दिमाग कार्य करता रहता है, जब आप सो रहे होते हैं तक भी आपके मन में विचार आते रहते है, आप सपने देखते रहते हैं और बात रही थकने की तो कम्प्यूटर में भी हैंग होने की बीमारी होती है।

संग्रह क्षमता कम्प्यूटर में आप दुनिया भर के गाने, वीडियो और संग्रहित कर रख सकते हैं, यह क्षमता मनुष्य के दिमाग के पास भी होती है, वह आस-पासहोने वाली घटनाओं को रिकार्ड करतारहता है, लेकिन गैर जरूरी घटनाये समय से साथ अपने आप डिलीट होती चलती है, जबकि कम्प्यूटर में आपको इसके लिये स्वंय भी उन फाइलों को डिलीट करना पडता है, लेकिन हॉ संग्रह क्षमता में फिर भी कम्प्यूटर ही आगे है।

अंत में इंसानी दिमाग और इंसानी शरीर मिलकर कई सारे काम कर सकते हैं, जो अकेला कम्प्यूटर कभी नहीं कर सकताहै, आप नोट गिन सकते हैं, आप ड्राइवभी कर सकते हैं, आप पढ भी सकते हैं, आप खाना भी पका सकते हैं, आप कैक्यूलेशन भी कर सकते हैं, आप कम्प्यूटर भी चला सकते हैं, जरा सोचिये कम्प्यूटर को आपने यानि मनुष्य ने बनाया है तो फिर वह मनुष्य से श्रेष्ठ कैसे हो सकता है, हॉ वह एक अच्छी मशीन भले ही हो लेकिन एक अच्छा इंसान नहीं बन सकता है, यह केवल मशीन है इसे मशीन ही मानिये तथा इसकी मदद से श्रेष्ठ कार्य कीजिये और और देश का नाम गर्व से उॅचा कीजिये।

how to use two gmail accounts into one browser at same time

how to use two gmail accounts into one browser at same time

अगर हमें दो जीमेल आईडी एक ही समय में चैक करनी हों तो हमें पहली आईडी को लॉग आउट करना होगा तब दूसरी आईडी लॉगइन करनी होगी, इसमें बहुत समय लग जाता है, लेकिन एक ऐसा तरीका भी है, जिससे आप एक हीब्राउजर में दो जीमेल एकाउन्ट एक ही समय में एक साथ प्रयोग कर सकते हो। आईये जानते हैं कैसे -Google Crome यूजर्स के लिये। 1.Google Crome मेन्यू पर क्लिक कीजिये। 2.अब New Incognito window पर क्लिक कीजिये या Ctrl+Shift+Nदबाइयें। 3.इससे एक New Incognito window खुल जायेगी। 4.अब आप Private Browsing कर सकते हैं और एक ही समय में दोजीमेल एकाउन्ट का प्रयोग करसकते हैं।Firefox यूजर्स के लिये। 1.Firefox मेन्यू पर क्लिक कीजिये। 2.अब New Private window पर क्लिक कीजिये या Ctrl+Shift+P दबाइयें। 3.इससे एक New Private window खुल जायेगी। 4.अब आप Private Browsing कर सकते हैं और एक ही समय में दोजीमेल एकाउन्ट का प्रयोग करसकते हैं।