how to activate auto reply feature on gmail

how to activate auto reply feature on gmail

आप तो जानते ही हैं कि चिठ्ठी का जमाना गया और ई-चिठ्ठी का दौर है अौर इससे कई सारे फायदे भी हैं जैसे – आपका भेजा मेल तुरंत ही पहॅुच जाता है,
एक साथ आप कई लोगों को ईमेल कर सकते हैं
एक और सबसे बडा फायदा है कि इससे पेपर की बचत होती है,
आप तुरंत ही ईमेल का रिप्लाई भेज सकते हैं यानि उत्तर दे सकते हैं।

जब आप ऑफिस में होते हैं तो आप आसानी से किसी को भी ईमेल भेज सकते हैं और उनकाे रिप्लाई भी भेज सकते हैं, लेकिन जबआप बाहर हों यानि छुट्टी पर हों तो

                   ……..जी हॉ छुट्टी पर होने पर जरूरी ईमेल का रिप्लाई देना मुश्किल हो जाता है या मेल भेजने वालों को यह बताना कि हम छुट्टी पर हैं, इस परेशानी से बचने का और अपनी छुट्टी आराम से बिताने का एक तरीका है कि आप ऑटो रिप्लाई आप्शन का यूज करें, यानि जितने दिन आप छुट्टी पर हैं या कहीं बाहर गये हैं तब आपके इनबाक्स में आने वाले सभी ईमेल को ऑटो रिप्लाई कर दिया जायेगा, लेकिन कैसे आईये जानते हैं-

जीमेल में कैसे सेट करें ऑटो रिप्लाई Read more

लीव लेने के 10 बहाने

लीव लेने के 10 बहाने

नौकरी बेहद ही निर्मम शब्द है. पापी पेट के लिए नौकरी कर रहे लोगों को जालिम बॉस से अकसर छुट्टी लेने के लिए ‘करवा चौथ के चांद की कहानी’ की तरह चांददिखने जैसा झूठ बोलना पड़ता है. छुट्टीलेने की वजह निजी और सार्वजनिक दोनों होती हैं. लेकिन इन वजहों के चलते नौकरी कर रहे मजदूर रूपी प्रोफेशनल्स को झूठ बोलना पड़ जाता है. ये झूठ अपने आप में अद्भुत और अखिल भारतीय हो चले हैं. तो अगर आपने जल्दी नौकरी जॉइन की है और आपको छुट्टी के लिए बहाने नहीं मिल रहे हैं. या हाल फिलहाल ही आपके सर बॉस का सेहरा बंधा है. तो ये रहे वो बहाने, जिनकी मदद से नौकरी कर रहे बेचारे, ऐश कर रहे बॉस का पत्थर दिल पिघलाने की कोशिश करते हैं.

1. दस्त:’दस्त-ए-तन्हाई’ जीवन का ऐसा पीतसत्य है. जिसका सामना रोज करना होता है. लेकिन इस पीले सत्य से कई बार जूझने को समाज ने दस्त से नवाजा है. पीपली लाइव के नत्था से लेकर मुगल सम्राट अकबर तक को संडास जाना पड़ता है. दस्त की प्रक्रिया से बार-बार गुजरने का दर्द सभी समझते हैं. इसीलिए ऑफिस में छुट्टीकी ऐप्लिकेशन के लिए सब्जेक्ट में ‘दस्त’ सबसे फिट बहाना है.

2. मां,

Read more