Buy Half wave rectifier project

Buy Half wave rectifier project

Hey friends ,
                     We are selling half wave rectifier project.
image

It is useful to your scientific activity.
Your science Fair.
Your physics project.
Your electronics projects

Details:-

try{Umobi.AdView({pub:”admin@adgyanhub01″,format_type:Umobi.AdFormatType.BANNER});}catch(e){}



Read more

make solar cell at home

make solar cell at home

सौर सेल :-सौर बैटरी या सौर सेल फोटोवोल्टाइक प्रभाव के द्वारा सूर्य या प्रकाश के किसी अन्य स्रोत से ऊर्जा प्राप्त करता है। अधिकांश उपकरणों के साथ सौर बैटरी इस तरह से जोड़ी जाती है कि वह उस उपकरण का हिस्सा ही बन जाती जाती है और उससे अलग नहीं की जा सकती। सूर्य की रोशनी से एक या दो घंटे में यह पूरी तरह चार्ज हो जाती है। सौर बैटरी में लगे सेल प्रकाश को समाहित कर अर्धचालकों के इलेक्ट्रॉन को उस धातु के साथ क्रिया करने को प्रेरित करता है।एक बार यह क्रिया होने के बाद इलेक्ट्रॉनमें उपस्थित ऊर्जा या तो बैटरी में भंडार हो जाती है या फिर सीधे प्रयोग में आती है। ऊर्जा के भंडारण होने के बाद सौर बैटरी अपने निश्चित समय पर डिस्चार्ज होती है। ये उपकरण में लगे हुए स्वचालित तरीके से पुनः चालू होती है, या उसे कोई व्यक्ति ऑन करता है।सॉर सेल को आप घर में भी वना सकते हैंआज मै आपको एक साधारण सा सोलर सेल बनाने के बारे में बताऊंगा यह मात्र एक मोडल है जिससे आप सॉर उर्जा के बारे में कुछ बेहतर जन सकेंगे।आप इस मोडल से LED बल्ब ब्गेरह चला सकते हैं।

चीज़ें जो आपको चाहिए ::.आपको तांबे के तार ,तांबे की शीट ,एक प्लास्टिक की बोतल ,नमक ,गर्म पानी की जरूरत है।यह लेख कैसे घर पर एक सौर सेल बनाने के लिए आपको बता देगा, और यह करने के बाद आप एक घड़ी, रेडियो जेसे अपने छोटे उपकरणोंको चला सकते हैं।

विधि::-1 एक ताम्र पत्र लो और बराबर भागों में काटो। काटने के बाद आपके पास एक ही आकार के 2 टुकड़ेबनेगें।
2  ताम्बे की एक शीट को गर्म करो लगभग 20-30 MIN. तक फिर उसे बिनाछेड़े ठंडा होने दो।
3   इसके साथ ताम्बे की एक टार जोड़ दो।उस जगह को साफ कर लो झा टार जोड़ना है
4     दूसरी शीट लो और उसे भी टार से जोड़ दो।
5      एक प्लास्टिक बोतल लो और उसे बीच से कट दो अब इसकी तली मे नमक और पानी का घोल बना लो।
6      अब गर्म की हुए ताम्बे की शीट को इस घोल में डालो मगर ध्यान रहे की सिर्फ शीट ही पानीको छुए न की तार।
7     उलटी दिशा में दूसरी शीट भी डाल दो।आपका सोलर सेल तेयार हो गया है ।।।।

TIPS::-1  नमक का उपयोग करें घोल बनाने के लिए।
2      सेल को अछी धुप में रखें जेसे पानी गर्म होने लगेगा आपका सेल कम करने लगेगा।
3        पानी को 2-3 दिन बाद बदल दें।

आप भी हमे विज्ञानं से सम्बंधित जानकारी भेज सकते हैभेजने के लिये ईमेल (E-MAIL)करे हमारा ईमेल है ADGYANHUB@GMAIL.COM। हम आपकी पोस्ट को आपके नाम और फोटो के साथ पोस्ट करेंगे ।।

build an electric fan

build an electric fan

कैसे बनाएँ एक विद्दुत पँखा ?
{how to build an
electric fan? in hindi

(Electric fan)बिद्युत पंखा एक (electricity) बिजली से चलने
बाला उपकरण है जो
  (Electric motor ) विद्युत् मोटर से चलता है यह
मोटर विजली से घुमती है
और साथ में यह ब्लेड
को भी घुमाती है जिससे
(Cool air)शीतल
हबा मिलती है।
बिद्युत
पंखों के बारे में तो आप बेहतर
जानते ही होंगे ।
कारखानों में तो पंखे बनते
ही हैं
क्या यह घर में भी बन सकते हैं
तो मेरा जबाब है हाँ बस
कुछ साधारण से तरीके उपयोग
करके आप घर में
पंखा बना सकते हैं तो चलिए
बनाते हैं

बनाने की बिधी

1 ब्लेड लो और एक
छोटा सा छेद बना लो मोटर
को जोड़ने के
लिए।

2 (बेक्ल्पिक) छेद बनाने के लिए
साधारण ड्रिल
का प्रयोग करें।

3 अब ब्लेड को मोटर से जोड़ें ।

4 अब बेटरी को अछे से चित्र में
दर्शाए अनुसार जोड़े।

5 बेटरी को मोटर के साथ
जोड़ कर देख ले
कि क्या बो कम कर रही है?
क्या बो सही दिशा में
घूम रही है

6 अब पुरे सिस्टम को जोड़ दें ।

7 एक बार पुन: देख लें
की सिस्टम कम कर रहा है
या नहीं ?

8 मुबारक हो आपने कर
दिखाया आपका विद्युत्
पंखा बन गया।

तो आपने सरल तरीके से घर में
ही पंखा बना लिया ।

यह एक सरल मोडल है आप
अपनी योग्यता अनुसार इसमें
फेर वदल कर इसे और
भी अच्छा बना सकते हैं।

आप अपनी creation और experience
के बारे में हमर कमेन्ट कमेन्ट करें।

अगर आप भी विज्ञान के बारे में
कोइ पोस्ट या बात शेयर
करना चाहते हैं तो हमे मेल करे
हमारा पता है
vigyanmera@gmail.com
हम आपकी पोस्ट को आपके नाम
और फोटो के साथ परकाशित
करेंगे ।।
                   धन्यवाद