some beauty tips and tricks

some beauty tips and tricks

अब तक आपने सिर्फ घरेलू नुस्खे और कॉस्मेटिक्स से स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के बारे में सुना होगा लेकिन हम आपके लिए कुछ अन्य चीजों के बारे में बताएंगे जिससे आप अपनी त्वचा को सुंदर बना सकते हैं।लिक्विड एंटासिड को फेस क्रीम के रूप में करें इस्तेमाल: लिक्वि एंटासिड के दो चम्मच लें और चेहरे पर मास्क् की तरह 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर धो दें।जैसे यह आपके पेट के अंदर की सफाईकरता है वैसे ही यह आपकी त्वचा सेगंदगी को निकालता है। चेहरा धोन के बाद अपको फर्क खुद नजर आएगा।मेयोनीज अच्छा हेयर कंडीशनर होता है: मेयोनीज को अंडे के साथ मिक्स करें और शैम्पू किए हुए गीले बालों पर लगाएं। इन बालों को स्टीम दें 8-10 मिनट ऎसे ही छोड़ दें। फिर धो दें।ड्राई स्किन के लिए डाइपर रैश क्रीम का करें इस्तेमाल: इस क्रीम में मॉइश्चर ज्यादा होता है और यह एंटी इनफ्लेमेट्री भी होती हैं। इसलिए जब आप इस क्रीम को अपनी रफ कोहनी या एडियों पर लगाते हो तो असर जल्दी होता है।
पफी आइंज के लिए कच्चा आलू: कच्चेआलू को दो गोल स्लाइस काटें और बिना धोए आंखों पर रखें। इससे आंखों की पफीनैस कम हो जाएगी।
बालों को हाईलाइट करने के लिए नींबू के जूस का करें इस्तेमाल: लेमन जूस ब्लीचिंग एजेंट होता है। इसे बालों पर लगारि धूप में जाने पर बालों का रंग हल्का हो जाता है। हालांकि यह बहुत काले बालेां पर कारगर नहीे हा पाता।

रातभर में पिम्पल दूर भगाएं: रात में सेाने से पहले पिम्पल पर टूथपेस्ट लगा लें और सुबह पिम्पल फ्री स्किन पाएं। लेकिन यह तभी कारगर साबित होंगे जब पिम्पल शुरूआती दौर में हो।

चमकते बालों के लिए विनेगर: बालों को शैम्पू करने के बाद विनेगर से रिंस कर लें और फिर देखें चमकते बालों का चमत्कार।